HOW A CPU (PROCESSOR) WORKS ? -प्रोसेसर(CPU) कैसे काम करता हैं ?
by:ANKIT SUDEGORA (TECHCINDIA)
पर ये CPU नहीं हैं ,इसे cabinet या computer case कहते हैं | आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की ये
CPU होता क्या हैं ? और ये कैसे काम करता हैं ? एवं इसके कितने PARTS होते हैं ?
CPU होता क्या हैं ?
और ये कैसे काम करता हैं ?
एवं इसके कितने PARTS होते हैं ?
ऊपर के तस्वीर में जो दिख रहा हैं वो CPU यानि प्रोसेसर(processor) या माइक्रोप्रोसेसर हैं |
CPU / PROCESSOR क्या होता हैं ?
Processor या Microprocessor एक chip या IC (integrated circuit ) हैं जो mother board पर लगा होता हैं | ये million of transistor या लाखों ट्रांज़िटर्स से मिलकर बना हुआ होता हैं जिसका प्रमुख काम user के द्वारा दिए गए डाटा को process करके user के अनुसार result देना होता हैं | इसके लिए हमे उसे एक program या set of instruction देना होता हैं | जिससे प्रोसेसर समझ जाता हैं की user उससे क्या काम करवाना चाहता हैं |
प्रोसेसर को कंप्यूटर का ब्रेन(दिमाग) या main engine भी कहा जाता हैं | कंप्यूटर के अंदर हो रहे हर activity की खबर CPU को होती हैं | या बोले तो ये कंप्यूटर के हर COMPONENTS को CONTROL करता हैं | ये एक समय में करोड़ो(TRILLIONS ) calculation कर सकता हैं |
प्रोसेसर ,Computer का एक ऐसा COMPONENTS हैं जो हमारे द्वारा दिए गए डाटा को process करके या Softwareऔर Hardware के interpretation(व्याख्या) को समझ कर, USER को उसके मुताबिक Result दिखता है |
ये दिखने में एक square shaped (वर्गाकार ) के तरह होता है जिससे कई सारे metallic , Shortऔर Rounded Connectors निकले होते हैं जिसे Motherboard के CPU slots में लगाते हैं | ये काफी नाजुक होता हैं एकदम आदमी के दिमाग की तरह | इसे बड़े ध्यान से Motherboard में लगाया जाता हैं |
History of processor or microprocessor or CPU
वो चीप जिसका नाम INTEL 4004 MICROPROCESSOR था उसको ऐसे डिज़ाइन किया गया था की एक ही चीप में सारे प्रोसेसिंग Function जैसे: CPU ,Memory , Input और Output Control को रखा गया था |
धीरे-धीरे समय के साथ technology की दुनिया बदलती गयी और कंप्यूटर के काम करने की क्षमता को बढ़ाया जाने लगा एवं इसका साइज कम होता गया और आज एक COMPUTER इतना Portable हो गया हैं की लोग इसे लेकर कही भी TRAVEL कर सकते हैं और Speedभी बढ़ती जा रही हैं |
INTEL आज प्रोसेसर बनाने में दुनिया का पहला कंपनी हैं और बादशाह भी |
HOW A CPU(PROCESSOR) WORKS -प्रोसेसर(CPU) कैसे काम करता हैं ?
CPU GENERALLY तीन काम करता हैं | जैसे :
(1) receive inputted data
(2) process on inputted data
(3) generate a output as information
मतलब की पहला ये User से Input data लेता है दूसरा ये उसपर Process / Operation करता हैं और तीसरा हमे information as Output के रूप में देता हैं |
पर ये तीनो काम को करने के लिए कुछ KEY COMPONENTS का USE करता हैं|जैसे : ALU & CU
>>>Techcindia : welcome here>>>
CPU के parts :-
(1) Arithmetical Logical Unit (ALU)
(2) Control Unit (CU)
(3) Register
(4) Cache Memory (L1,L2 and L3)
(1)Arithmetical logical unit (ALU) :
यह CPU का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है | यह दो तरह के काम को करता हैं : Arithmetical और Logical |इस unit का मुख्य काम arithmetical और logical , operation करना होता हैं |आसान भाषा में कहा जाए तो ये mathematical Calculation करता हैं |
यह CPU का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है | यह दो तरह के काम को करता हैं : Arithmetical और Logical |इस unit का मुख्य काम arithmetical और logical , operation करना होता हैं |आसान भाषा में कहा जाए तो ये mathematical Calculation करता हैं |
(a) Arithmetical में addition (जोड़) , subtraction (घटाव) ,multiplication (गुणा),division (भाग) etc होता हैं |
(b)Logical में greater than (>), lesser than (<) और equal to (=) etc होता हैं |
(2) Control Unit(CU) :
यह कम्प्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कम्प्यूटर के सारे भागों जैसे इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज, प्रोसेसर इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है । ये कंप्यूटर के हर घटक को मैनेज करता है ये कंप्यूटर मेमोरी से जानकारी लेता है इन्हें पढता है फिर उन्हें एक सिग्नल्स की सीरीज में बदल देता है ताकि कंप्यूटर के बाकि के भी अपना काम शुरू कर सके.
(3) Register:
रजिस्टर मेमोरी कंप्यूटर में सबसे छोटी और सबसे तेज मेमोरी होती है। यह CPU में रजिस्टर के रूप में स्थित है। एक रजिस्टर बार-बार इस्तेमाल होने वाला डेटा, निर्देश और मेमोरी का पता, जिसको CPU इस्तेमाल कर सके उसे अस्थाई रूप से रखता है।
(4) Cache Memory :
यह आकार में छोटी लेकिन मुख्य मेमोरी से भी तेज होती है। CPU प्राइमरी मेमोरी की अपेक्षा इसका तेजी के साथ उपयोग (access) कर सकता है। यह CPU द्वारा बार-बार इस्तेमाल होने वाला डेटा और प्रोग्राम को रखती है। अगर CPU आवश्यक डेटा या निर्देश कैश मेमोरी (cache memory) में पाता है तो प्राथमिक मेमोरी (RAM) का उपयोग करने की जरूरत नहीं है। इस प्रकार यह सिस्टम के प्रदर्शन को गति देता है।
प्रोसेसर(CPU) कैसे काम करता हैं ?
Processor को
मुख्य रूप से चार Process से
गुजरना पड़ता है, और
तभी जाकर वो instructions को
process कर सकते हैं.
ये चार process हैं
fetch, decode, execute और Write-back.
अब में आप लोगों को इन
सारे process के बारे
में बताऊंगा. .
0 comments