कैसे पढ़े ? How to study? in Hindi.
BY: ANKIT SUDEGORA


सामान्यतः हम सब में एक टैलेंट होता है जिसको बाहर निकाला जा सकता है | हम सब किसी scientist से कम नहीं हैं | हम अपने दिमाग का हर जगह उपयोग करते हैं , पर हो सकता हैं हम अपना दिमाग गलत कामो में या अनावश्यक चीज़ो में लगाते हो  | 

generally ये आजकल के students करते हैं | मैं students हूँ तो please इस बात से नाराज मत होइएगा | students अपना सारा ध्यान तो आजकल social sites में या entertainment में ज्यादा लगाते हैं | पढ़ाई में तो बहुत कम लोग ही serious हो पाते हैं |

Genius कौन होता हैं ?

https://techcindia.blogspot.com/2018/02/how-to-study.htm
GENIUS

"Genius वो होता हैं जो अपने विचार और अपना समय सही जगह पर खर्च करता हैं |" ये बात बिलकुल सही हैं की एक जीनियस अपना हर पल सही जगह पर ही खर्च करता हैं मेरा मतलब ये नहीं की उससे गलतियां नहीं होती | गलती तो हर इंसान से होती हैं पर वे लोग अपनी गलतियों से सीखते हैं | आमतौर पर लोग गलतियों से डर जाते हैं और हार से निराश होकर उस काम को छोड़ देते हैं | पर जो लोग ये करते हैं वो कभी भी खुश नहीं रहते हैं |

>>>>read our Motivational page

https://techcindia.blogspot.com/2018/02/how-to-study.htm


एक students को कैसे पढ़ाई करनी चाहिए ?

ये question तो हम सब के दिमाग में आता हैं जो भी स्टूडेंट हैं और स्टूडेंट रह चुके हैं | 

तो चलिए मै आपको कुछ  TIPS देता हूँ  की आखिर पढ़ाई कैसे करते हैं ? 


आमतौर पर ज्यादातर STUDENTS का सवाल होता हैं की हम पढ़ते तो सब हैं पर याद नहीं रहता है हम
उसे भूल जाते हैं |

तो DEAR STUDENTS भूलने की प्रक्रिया से मुक्त नहीं होना हैं बल्कि आवश्यक बातो को भूलने की प्रक्रिया से मुक्त होना हैं | जैसे हम सबको इधर-उधर की बाते तो याद रहती हैं पर हमे अपना पढ़ाई की बातो को याद रखने की आदत नहीं है क्योकि हम उसके बारे में किसी से DISCUSS नहीं करते हैं |
तो चलिए पढ़ते हैं की आखिर कैसे पढ़े ?

हम आपको कुछ points  दे रहे हैं जो आपको सही तरह से पढ़ने में मदद करेगा | जैसे :- 



  •   पढ़ते समय अपनी प्राथमिताओं (important ) को निर्धारित करे |
  •   दिमाग को फालतू बातो से बचाए | 
  •   जो भी आपने पढ़ा हैं उसको बार-बार दोहराइये | 
  •   पड़ी हुई बातो को किसीको समझाइये या खुद ही बार -बार लिखकर समझिये | 
  •    class में लेक्चर को ध्यान से सुनिए और उनका नक़ल कीजिये | 
  •    घर जाकर किताब में उस lesson को एक बार पढ़िए और mirror के सामने अभ्यास कीजिये |
  •     अगले दिन उसी lesson पर अपने मित्रो से चर्चा कीजिये | 
  •    प्रतिदिन कुछ mathematics के सवाल को solve कीजिये | 
  •    चिन्तन कीजिये पर चिंता नहीं |
  •   आप अपने mental level को और अच्छा करने के लिए योग का भी अभ्यास कर सकते हैं या कुछ समय खेल सकते हैं |

techcindia explain How to study?

मैं उम्मीद करता हूँ की आपलोग इस काम को जरूर करेंगे |
https://techcindia.blogspot.com/2018/02/how-to-study.htm


यहां मै आपको एक level बताता हूँ की क्या करने पर कितना हमारा दिमाग catch करता है उस चीज़ को |

पढ़ने पर ------25 % 
सुनने पर ------35 %
सुनाने पर ------45 % 
देखने पर -------55 %
बोलने पर -------60 % 
और करने पर --- 90 -95 % 

ऊपर के ratio से पता चलता हैं की हमे कोई भी काम ज्यादा  से ज्यादा  करना चाहिए | इसको हमारा दिमाग जल्दी और ज्यादा समय के लिए hold कर  पाता हैं |

"THANK YOU"