आज गूगल ने अपना डूडल भारत के महान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गोविंदप्पा वेंकटस्वामी को समर्पित किया है। डॉ.गोविंदाप्पा वेंकटस्वामी का जन्म 1 अक्टूबर, 1918 को तमिलनाडु के वडमालापुरम में हुआ था। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उन्होंने दुनिया में नेत्र रोगों का ईलाज करने वाले दुनिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल चेन अरविंद आई हॉस्पिटल की स्थापना की थी। आइए इस मौके पर लाखों भारतीयों की आंखों की रोशनी लौटाने वाले डॉ.वी. के बारे में जानते हैं...

from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें https://ift.tt/2zI9rgH